गया, अगस्त 13 -- आमस पुलिस ने सांव टोल प्लाजा के पास जीटी रोड से स्परिट लदी लक्जरी कार जब्त कर मदनपुर बेरी गांव निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया। वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखकर वह कार लेकर फरार होने लगा, जिसे ओवरटेक कर पकड़ा गया। तलाशी में दस गैलन स्परिट बरामद हुई। पुलिस के अनुसार पंकज का शराब और स्परिट तस्करी से पुराना संबंध है और उस पर कई मामले दर्ज हैं। खेप जानखंद से औरंगाबाद ले जाई जा रही थी, जो कई थानों से होकर यहां पहुंची। आमस पुलिस पिछले दो माह में शराब, डोडा और अंग्रेजी शराब की कई बड़ी खेप जब्त कर चुकी है। एसएचओ ने बताया कि जीटी रोड व ग्रामीण मार्गों पर रोजाना वाहनों की जांच की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...