रांची, जून 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और सारंडा बचाओ अभियान के संयोजक सरयू राय ने कहा है कि अब सारंडा बदल रहा है। यह बदलाव दिख भी रहा है। सारंडा के परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार ने अनेक वर्किंग प्लान बनाए। मेटल और माइनिंग की ट्रेडिंग सबके लिए खोल दिए जाने के बाद 2003 के आसपास इनकी मांग बढ़ गई थी। सारंडा का जितना क्षेत्रफल है, उससे अधिक क्षेत्रफल के लिए खनन हेतु आवेदन खनन विभाग में आ गया था। ये बातें रांची प्रेस क्लब में रविवार को आयोजित सारंडा का बदलता परिदृश्य विषय पर आयोजित सेमिनार में रविवार को उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा। आयोजन सारंडा बचाओ अभियान, नेचर फाउंडेशन और युगांतर प्रकृति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। सरयू ने कहा कि जिसने कभी माइनिंग का नाम नहीं सुना था, उसने भी माइनिंग लीज के लिए आवेदन...