सुल्तानपुर, अगस्त 20 -- कूरेभार, संवाददाता मंगलवार की दोपहर कूरेभार कस्बे के लक्ष्मी मार्केट के पास धनपतगंज मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे एक सांप और नेवले के बीच भीषण जंग छिड़ गई। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों जानी दुश्मनों के बीच यह भिड़ंत करीब बीस मिनट तक चली। नेवले की फुर्ती और सांप की फुफकार को देखकर ग्रामीणों की सांसें थम गईं। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी, वन विभाग की टीम दोनों को अपने साथ ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...