बगहा, सितम्बर 22 -- बेतिया। पूर्वी चंपारण की गोविंदगंज थाना के बलहां वार्ड नं. 6 निवासी सुरेन्द्र तिवारी की पत्नी संगीता देवी (30) को सांप ने काट लिया है। घटना शनिवार की संध्या सात बजे उनके कमरे में की है। संगीता को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया कि संगीता देवी की स्थिति काफी गंभीर है। चिकित्सकों की टीम उन्हें बचाने में लगी है। सुबह तक उन्हें सर्प दंशरोधी दवा का 50 इंजेक्शन दिया जा चुका है। जीएमसीएच में मौजूद संगीता की दयादिन जया देवी ने बताया कि संध्या के समय संगीता अपने कमरे में गयी थी। इसी दौरान जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। गंभीर स्थिति में उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...