श्रावस्ती, जुलाई 4 -- जमुनहा, इकौना। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के वीरगंज बाजार निवासी रिहान (7) पुत्र सियाज अहमद शुक्रवार सुबह घर के कमरे में सो रहा था। इस दौरान उसे सांप ने काट लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों की ओर से बालक को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। इसी तरह इकौना के मध्यनगर मनोहरापुर निवासी बबिता (19) पुत्री राम नरायन खेत में धान की रोपाई कर रही थी। जिसे सांप ने काट लिया। परिजनों की ओर से युवती को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...