हरिद्वार, मई 8 -- हरिद्वार। हरिद्वार के जमालपुर स्थित बसंत कुंज कॉलोनी में एक कोबरा सांप निर्माणाधीन टैंक में गिर गया। स्थानीय लोगों ने वन प्रभाग को सूचना देकर सांप के रेस्क्यू करने की मांग की। कॉलोनी निवासी गुलशन खत्री ने बताया कि पांच दिन पहले लोगों ने सांप को गड्ढे में देखा था। सांप बाहर आने में असमर्थ है। उन्होंने भी सांप को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन वो बाहर नहीं निकल पा रहा है। आबादी वाले क्षेत्र में सांप की दहशत भी बनी हुई है। उन्होंने वन प्रभाग से सांप को बाहर निकालने की मांग की। वहीं रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि स्नैक कैचर टीम को निर्देश दे दिए हैं कि सांप को तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...