कन्नौज, जुलाई 24 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पदारथपुर में मंगलवार की शाम वृद्धा को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहा हालत नाजुक देख तिर्वा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गांव पदारथपुर निवासी 59 वर्षीय कुसमा पत्नी जवाहरलाल को मंगलवार की शाम किसी काम से खेतों की ओर गई थी। बताया जा रहा है कि वहां से वापस आते समय गांव किनारे गोशाला के पास उसे जहरीले सांप ने काट लिया। महिला किसर तरह घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते कुसमा देवी की हालत बिगड़ने लगी पारिवारिक जनो ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। ज...