पलामू, जुलाई 29 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के गुरियाही गांव में रविवार की शाम में सांप डसने से 35 वर्षीय मजदूर संतोष कुमार भुइयां की मौत हो गई। गुरियाही गांव निवासी संतोष भुइयां के शव का एमआरएमसीएच टीओपी की पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई विनोद भुइयां ने बताया कि रविवार की शाम में घर के समीप वह एक पत्थर पर बैठे थे। इसी क्रम में सांप ने डंस लिया। वह तेजी से घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग तुरंत उसे एमआरएमसीएच पहुंचाए जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत बताया। संतोष गांव में ही मजदूरी करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...