मधुबनी, अगस्त 3 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी अंचल की सलहा पंचायत के बरांटपुर वार्ड 10 के बुलन यादव की 9 वर्षीय बच्ची संतोषी कुमारी की मौत जहरीले सांप के डसने से हो गई। परिजनों ने बताया कि बच्ची घर में कपड़ा लाने के लिए गई थी। उसी समय उसे सांप ने डस लिया। वे इस बात की जानकारी अपने मां को दी। तत्काल उसे बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल लाया गया। अस्पताल में इलाज शुरू किया गया पर उसे बचाया नहीं जा सका। पंचायत के मुखिया रीझन ठाकुर ने बताया कि तत्काल इसकी सूचना पंचायत के राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार चौधरी एवं थाना को दी गई। थाना मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...