बांदा, जुलाई 9 -- बांदा। संवाददाता गिरवां कस्बा निवासी सात वर्षीय रागनी पुत्री राममिलन बुधवार सुबह कमरे के अंदर कोई सामान निकालने गई थी, तभी सांप ने उसे डस लिया। इसी तरह चिल्ला थाना क्षेत्र के गुगौली गांव निवासी 55 वर्षीय धर्मराज बुधवार दोपहर खेत से घर लौट रहा था, तभी सांप ने डस लिया। घरवालों ने पहले उसका घरेलू उपचार किया। इसके बाद झाड़फूंक करवाई। लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...