हापुड़, जुलाई 9 -- खेत पर कार्य कर रहे किसान के हाथ की उंगली में अचानक एक सांप ने डस लिया, इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया। गांव तिगरी निवासी किसान महकार सिंह मंगलवार को अपने खेत पर कार्य करने के लिए गया था। अचानक उसके हाथ की अंगुली में एक सांप ने काट लिया। सीएचसी इंचार्ज अमित बैसला ने बताया है कि फिलहाल किसान का हालत खतरे से बाहर है, किसान को परिजनों ने तुरंत ही सिखेड़ा सीएचसी लेकर आ गए और एंटी स्नैक इंजेक्शन लगावा दिया। डॉ. अमित ने बताया कि सांप के डसने पर झाड़ फूंक पर विश्वासन करें, सीधा अस्पताल आएं और एंटी स्नैक इंजेक्शन लगवाएं, जिससे व्यक्ति को बचाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...