गोपालगंज, जून 12 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के खूटवनियां गांव में बुधवार को सांप के काटने से तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक विनय चौबे का पुत्र आशीष कुमार था। परिजनों के अनुसार बच्चा पुराने घर के पास खेल रहा था। तभी अचानक एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया। परिजन तत्काल उसे लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...