औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- रिसियप थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव में मंगलवार दोपहर जलावन उठाने के दौरान विषैले सांप के डंसने से 35 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान आशीष डोम की पत्नी रिंकी देवी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रिंकी घर के बगल स्थित दलान से जलावन उठा रही थी। जलावन में विषैला सांप था, जिसने उसे डंस लिया। महिला ने पहले परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी। कुछ देर बाद चक्कर आने पर जब उसने घटना बताई, तो परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। परिजन शव को वापस लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतका सात माह की गर्भवती थी और ...