हरदोई, अक्टूबर 14 -- हरदोई। शाहाबाद के नसीरपुर में 11 वर्षीय किशोर की सांप के डंसने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम कराया। ग्राम नसीरपुर मजरा गढेपुर निवासी प्रेमराज ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका 11 वर्षीय पुत्र अन्नू छत पर सो रहा था। उसी समय अन्नू के पैर में सांप ने डंस लिया जब वहा रोने लगा कुछ देर बाद हालत बिगड़ने लगी तब परिजन आनन-फानन में किशोर को शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर किया लेकिन रास्ते में ही अन्नू की मौत हो गई वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...