औरंगाबाद, सितम्बर 22 -- माली थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मा विश्रामपुर गांव में सांप के डंसने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वर्गीय रामनंदन माहतो के 51 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार वर्मा के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में इलाज कराने आये परिजनों ने बताया की सत्येंद्र अपने खेत में खाद डालने गए थे। इ दौरान उन्हें विषैले सांप ने डंस लिया। खून बहता देख वह सड़क पर निकले और आवाज लगाई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें बाइक से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिजन रोने बिलखने लगे। मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार एवं बैरिया पंचायत के मुखिया उपेंद्र कुमार ने परिजनों को सांत्वना दी। सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों के हवाले कर दिया। ...