गोपालगंज, जून 4 -- श्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां टोला जमुनी डीह गांव की घटना खेत में काम करने गई थी, तभी झाड़ियों में छिपे सांप ने डंस लिया फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां टोला जमुनी डीह गांव में बुधवार को खेत में काम करने गई 65 वर्षीया रामानती कुंवर की सांप के डंसने से मौत हो गई। वह स्वर्गीय मोतीलाल भगत की पत्नी थीं। उनके भतीजे मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह खेत में काम करते समय झाड़ियों में छिपे जहरीले सांप ने उनकी बुआ को पैर में डंस लिया। बेहोशी की हालत में उन्हें ग्रामीणों की मदद से फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह निःसंतान थीं। उन्होंने अपने भाई के पुत्र मनोज को गोद लिया था, जो दे...