सीतापुर, जुलाई 9 -- रामपुर मथुरा। क्षेत्र के तिलपुरा नकरसेन गांव में मंगलवार सुबह सांप के काटने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना को लेकर घर में कोहराम मच गया। तिलपुरा नकरसेन गांव के निवासी लालता प्रसाद के पुत्र अनूप कुमार सुबह 9 बजे अपने घर के बाहर खेल रहा था। नाली के पास रखे सीमेंट के पत्थर के नीचे छिपे जहरीले सांप ने दाहिनी उंगली में काट लिया। उसके बाद भी अनूप कुछ देर तक खेलता रहा और किसी को कुछ नहीं बताया। कुछ समय बाद जब वह बेहोश हो गया, तब परिवार को सांप के काटने की जानकारी हुई। परिवार वाले तुरंत उसे इलाज के लिए महमूदाबाद ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...