लखनऊ, सितम्बर 16 -- केजीएमयू -करोड़ों का बजट लेकिन एंटी स्नैक वैनम तक नहीं -मरीज बाजार से महंगे एंटी स्कैन वैनम खरीदने को मजबूर लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में जहरीले सांपों के काटे का मुकम्मल इलाज नहीं मिल पा रहा है। एंटी स्कैन वैनम न होने से इलाज कठिन हो गया है। नतीजतन मरीजों को दूसरे सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। बारिश में सांपों के काटने की घटना में तेजी से इजाफा होता है। इस वर्ष जुलाई से अगस्त में सांप के काटने के बाद लगभग 200 मरीज इलाज कराने पहुंचे। एंटी स्नैक वैनम का संकट खड़ा हो गया है। यहां के सेंट्रल स्टोर से वैक्सीन की आपूर्ति की जाती है। यहां से दवाओं का आर्डर कंपनी को दिया गया है। कंपनी की तरफ से एंटी स्नैक वैनम की आपूर्ति समय पर नहीं की जा रही है। असल में 22 सितंबर से जीएसटी में बदलाव हो रहा है। कंपनी ने नए ...