बहराइच, सितम्बर 12 -- चरदा। विकास क्षेत्र नवाबगंज के ग्राम गंगापुरवा में शुक्रवार को शौच के लिए गई मनीषा वर्मा (36) पत्नी रुद्धसेन को जहरीले सांप ने डंस लिया। परिजन बिना देर किए महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने तुरंत उपचार शुरू किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा के अधीक्षक डॉ. महेश विश्वकर्मा ने बताया कि महिला की स्थिति इस समय पूरी तरह स्थिर है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की देखरेख में लगातार निगरानी की जा रही है और मरीज खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...