मधुबनी, अक्टूबर 11 -- अंधराठाढ़ी,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के चपाही गांव वार्ड संख्या दो में गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की बच्ची प्रीति कुमारी (12) की मौत विषैले सांप के काटने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रीति कुमारी रात में अपनी मां के साथ घर में सोयी थी। इस दौरान एक विषैला सांप कमरे में घुस गया और सोयी हुई प्रीति को डंस लिया। सुबह जब उसकी मां की नींद खुली तो देखा कि बच्ची की हालत गंभीर है। आनन-फानन में परिजन उसे अंधराठाढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (रेफरल अस्पताल) लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक है। ग्रामीणों ने प्रशासन से घरों के आसपास सांपों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तत्काल फॉगिंग और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।

हिंदी...