साहिबगंज, दिसम्बर 3 -- राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मनसिंघा गांव में बुधवार को खेत में काम करने के दौरान एक वृद्ध व्यक्ति को सांप काटने से मूर्छित हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मनसिंघा निवासी अहमद हुसैन (53) घर से कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहा था। तभी एक जहरीले सांप ने पैर में काट लिया। जिससे वह मूर्छित हो गया आस पास काम कर रहे परिजनों को पता चलते ही आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां डिप्टी में मौजूद डॉक्टर सादिक अंसारी के द्वारा इलाज किया गया। फिलहाल अस्पताल में ही उक्त व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...