चतरा, जून 21 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड के मदगड़ा पंचायत अंतर्गत भदुआ गांव में एक गेहूवन सांप काटने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान 70 वर्षीय तीलियां देवी पति स्व सनू यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला खाना खाकर अपने घर में सोई हुई थी । तभी आधी रात को लघुशंका के लिए घर के बाहर नली पर जा रही थी कि ठीक दरवाजे पर पूर्व से कुंडली मारकर बैठे एक गेहूवन सांप पर उसकी पैर पड़ गई। इस दौरान सांप ने उसे डंस लिया। इसके बाद परिजन व गांव के पूर्व मुखिया योगेश यादव इलाज हेतु चतरा सदर अस्पताल ले जा रहे थे कि रस्ते में ही उसकी मौत हो गई है शनिवार को गांव स्थित श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया । अंतिम संस्कार में विधायक जनार्दन पासवान सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल थे ।

हिंदी ...