लातेहार, जून 14 -- बेतला, प्रतिनिधि । ग्राम कुटमू के जिरमनिया टोला की विधवा घुनियां कुंवर पति स्व गिरिवर सिंह उम्र करीब 60 वर्ष की मौत शुक्रवार को अज्ञात जहरीले जंतु के काटने से हो गई। बाद में परिजनों ने स्थानीय कुल्हीनाला श्मशान घाट में घुनियां के शव का दाह-संस्कार किया। इसबारे में मृतका के पुत्र सीताराम सिंह ने बताया कि मां घुनियां शुक्रवार की सुबह में कुछ घरेलू काम कर रही थी। इसी दौरान किसी अज्ञात जहरीले जंतु ने उसके पैर में डंस लिया। परिजन उसे ईलाज कराने अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसने अचानक दम तोड़ दिया। मृतका अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है। इधर घुनियां की हुई अचानक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...