सिमडेगा, जून 14 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खालीजोर खास बस्ती में सांप काटने से एक युवती की मौत हो गई। बताया गया कि 20 वर्षीय रीना कुमारी गुरुवार की रात अपने घर में जमीन पर सोयी थी। इसी क्रम में रात करीब दस बजे जहरीले सांप ने युवती के हाथ पर काट लिया। घटना के बाद परिजन घायल युवती को रात भर झाड़ फूंक कराते रहे। सुबह होने पर युवती की हालत ज्यादा खराब होने पर पीड़ित युवती को छतीसगढ़ के फरसाबहार अस्पताल ले गये जहां इलाज के क्रम में युवती की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...