गढ़वा, जुलाई 23 -- बिशुनपुरा। थानांतर्गत पिपरीकला अंबेडकर नगर में झाड़फूंक के चक्कर में सर्पदंश की शिकार महिला की जान चली गई। गांव निवासी भोला राम की 50 वर्षीया पत्नी फूलबसिया देवी को मंगलवार की सांप ने डंस लिया था। उसके बाद उसे अस्पताल न ले जाने के बजाए परिजन उसे झाड़फूंक के लिए ले गए। वहां उसकी तबीयत बिगड़ती गई। झाड़फूंक के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राहुल सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अंतिम संस्कार बांकी नदी तट पर किया गया। थाना प्रभारी ने लोगों से सर्पदंश के मरीज को झाड़फूंक के बजाए तत्काल अस्पताल ले जाकर इलाज कराने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...