साहिबगंज, मई 25 -- राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के जामनगर गांव में बीते रात सोए हुए अवस्था में एक महिला को सांप काट लेने से मूर्छित हो गई। मुझे जानकारी के अनुसार नेस मोहम्मद की 37 वर्षीय पत्नी नाजिमा बीवी परिजनों के साथ घर में सोई हुई थी अचानक रात के 2:00 बजे उसके हाथ में कुछ काटने का अंदेशा हुआ तब उठकर देखी तो खून बह रहा था। तब परिजनों को बताया और परिजनों के द्वारा इलाज के लिए रात में ही अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा था। डॉक्टर सादिक अंसारी ने बताया कि सांप काटने का एंटीडोज दे दी गई है। फिलहाल खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...