गिरडीह, अगस्त 1 -- बिरनी। करैत सांप कांटने से भाई-बहन की मौत हो गई है। घटना गुरुवार रात की है। यह घटना बलगो गांव की है। बताया गया कि राजकुमार तुरी के 13 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र कुमार और 16 वर्षीय पुत्री शीतल कुमारी दोनों भाई बहन एक चौकी पर सो रहे थे। घरवालों ने बताया कि तभी सांप ने दोनों भाई बहन को काट लिया। भाई की रात में ही मौत हो गई एवं बहन की सुबह मौत हुई। दोनों की मौत हो जाने से घरवालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...