कन्नौज, नवम्बर 11 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। घर के बाहर खेल रहे एक बालक को सांप ने डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बच्चों की चीख पुकार सुन कर परिजन इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज जारी है। सोमवार की देर शाम नगर के मोहल्ला सुल्तान आलम नगर निवासी हसमत अली का सात वर्षीय पुत्र अहद मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। पास में पड़े एक सीमेंटेड पोल के निकट बैठा अहद चीखने लगा कि उसे किसी ने काट लिया। परिजनों व आसपास के लोगों ने पोल हटा कर देखा तो वहां छोटे छोटे कोबरा सांप के पांच बच्चे दिखाई दिए। सर्प दंश के आशंका में परिजन उसे तत्काल नगर स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...