देवघर, अगस्त 8 -- देवघर। जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर में एक 35 वर्षीय जेसीबी ऑपरेटर रामदुलार मंडल की सांप काटने से मौत हो गई। यह घटना गुरुवार देर रात की है, जब वह अपने कमरे में आराम कर रहे थे। वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र निवासी थे। रामदुलार मंडल पिछले कई महीनों से जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन प्रोजेक्ट में जेसीबी ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे। घटना की जानकारी उनके सहयोगी सीताराम कुमार मंडल ने दी। उन्होंने बताया कि दोस्त रामदुलार मंडल रोज की तरह गुरुवार को भी देर शाम तक काम करके अपने किराए के कमरे में लौटे थे। रात में खाना खा कर मच्छरदानी लगाकर खा में सो गए थे। इसी दौरान रात में एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। सांप काटते ही वह घबरा गए और तुरंत उठकर अपने कमरे में सोए ...