साहिबगंज, अगस्त 6 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राजमहल थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में मंगलवार की रात एक किशोर को जहरीले सांप ने काट लिया। मिली जानकारी के अनुसार फुलवरिया निवासी सद्दाम शेख के 15 वर्षीय पुत्र शकील शेख रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान उसके पैर में एक जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों ने शकील को तुरंत अनुमंडल अस्पताल राजमहल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया। डॉ. कलीमुद्दीन ने बताया कि किशोर को गंभीर स्थिति में लाया गया था, लेकिन समय पर उपचार मिलने से उसकी हालत अब स्थिर है। फिलहाल शकील खतरे से बाहर है और निगरानी में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...