हाजीपुर, जून 9 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. देसरी प्रखंड क्षेत्र के देसरी पंचायत के वार्ड संख्या 15 में विषैले सांप के काटने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर लक्ष्मण चौधरी का सात वर्षीय पुत्र अभि कुमार था। अभि की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि अभि पढ़ने के लिए पेंसिल लाने जा रहा था। उसी दौरान एक विषैले सांप ने उसके दाहिने पैर में डस लिया। वह रोते और चिल्लाते हुए घर आया और सांप काट लेने की बात बताई। उसके परिजन इलाज कराने के लिए मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे। मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही अभि ने दम तोड़ दिया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अभि कुमार पहली कक्षा में निजी विद्यालय में पढ़ता था। वह दो भाई और एक बहन में बड़ा था। उसके पिता पूणे मे...