पूर्णिया, सितम्बर 6 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। पिछले दिनों जलालगढ़ में सांप के काटने से एक मौत हो गई वहीं दूसरे इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौटे। इसमें सीमा वार्ड संख्या 15 निवासी उमेश यादव (60 वर्ष) शामिल हैं। घटना के दिन वे अपने बच्चों के साथ चौकी पर सो रहे थे। रात में अचानक एक सांप आकर उन्हें काट गया और भाग निकला। परिजनों ने उन्हें तुरंत जलालगढ़ अस्पताल पहुंचाया। उस समय परिजनों और ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया था। चिकित्सकों की देखरेख और समय पर इलाज मिलने के कारण वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। फिलहाल वे अपने घर पर सकुशल जीवनयापन कर रहे हैं और रोजमर्रा का कामकाज भी कर रहे हैं। जब ग्रामीणों को यह जानकारी मिली ...