गंगापार, अप्रैल 24 -- कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की धर्म पूछकर बर्बर हत्या से देशवासी क्षुब्ध हैं और आक्रोशित हैं। केंद्र सरकार को चाहिए कि सांप्रदायिक हिंसा रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हो। पूरा अधिवक्ता समाज राष्ट्र के साथ हैं और मृतकों के परिजनों के साथ संवेदनाएं हैं। उक्त बातें अधिवक्ता संघ तहसील फूलपुर के अध्यक्ष धर्मराज यादव ने अधिवक्ताओं संग एसडीएम फूलपुर दिग्विजय सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहीं। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन की भावना को सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रेषण किया। मौके पर महामंत्री इंद्रजीत मौर्या, पूर्व महामंत्री सत्यनारायण, जावेद, हृदय सिंह, कमल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...