मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- कांटी। पानापुर करियात थाने के गोपालपुर चौक पर दुर्गा पूजा के दौरान लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। मामले को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसमें पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी, बीडीओ आनंद कुमार विभूति, सीओ मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष साहुल कुमार समेत जनप्रतिनिधि व दोनों गुटों के लोग शामिल हुए। प्रशासन ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। साथ ही विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस ने दोनों गुटों के लगभग 50 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए चिह्नित किया है। एहतियातन गांव में अनुमंडल पदाधिकारी ने तीन दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...