कटिहार, दिसम्बर 28 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र पथरवार पंचायत अंतर्गत मझेली गांव में सांढ़ के आतंक से लोग भयभीत हैं। सांढ़ के मरने से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है तथा दर्जनों ग्रामीण घायल हैं। ग्रामीण लक्ष्मी मंडल, अजय झा, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद सिकंदर, महेश झा सहित दर्जनों ने बताया कि एक माह के अन्तराल में सांढ़ के मारने से 75 वर्षीय मोहन शर्मा एवं 65 वर्षीय सरयुग शर्मा दोनों साकिन मझेली की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन ग्रामीण घायल भी हैं। जिसका इलाज चल रहा है। घायल किसान सलाहकार अंजार आलम, नंदलाल शर्मा, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद अब्दुल्ला, मुसमात बुध्दिया, मोहम्मद इब्राहिम सम्मिलित है। सांढ़ के डर से सड़क पर चलने से पहले सांढ़ का पता करते हैं किधर है। ग्रामीणों ने बताया कि 25 बीघा मक्का की लगी फसल को बर्बाद कर दिया है। ग्रामीण इतना भयभीत...