जौनपुर, अक्टूबर 10 -- मछलीशहर(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। मछलीशहर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछलीशहर और जंघई के बीच गुरुवार की रात एक युवक की सांड़ से टक्कर हो गई। इसमें उसके कंधे में गंभीर चोट लग गई जिससे उसका कंधा टूट गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। क्षेत्र के बामी गांव निवासी 22 वर्षीय आकाश यादव अपने ननिहाल में रहता है। वह मछलीशहर में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। गुरुवार की रात मेडिकल स्टोर बंद होने के बाद मछलीशहर से बाइक से घर वापस लौट रहा था तभी बजे बंधवा बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास सांड से टकरा गया। परिवार के लोग घायल अवस्था में मछलीशहर के एक निजी चिकित्सालय ले गये। आकाश के मामा अजय यादव ने बताया कि एक्स- रे कराने पर पता चला कि उसके कंधे की हड्डी टूट गई ह...