हाथरस, अगस्त 11 -- सांड से टकरा कर स्कूटी सवार वृद्ध घायल - अलीगढ़ रोड स्थित नवग्रह मंदिर के निकट हुआ हादसा - घायल वृद्ध को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से किया गया रेफर हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड पर स्कूटी सवार वृद्ध सांड से टकराकर घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उनको गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड निवासी अशोक अग्रवाल पुत्र लक्ष्मी नारायन स्कूटी पर सवार हो शहर की ओर आ रहे थे। इसी बीच नवगृह मंदिर के निकट स्कूटी सांड से टकरा गई। जिससे वृद्ध घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उनको गंभीर हालत में रेफर कर दिया। परिवार के लोग उनको शहर के किसी निजी अस्पताल ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...