हाथरस, नवम्बर 30 -- हाथरस। जयपुर बरेली नेशनल हाईवे पर असरोई के निकट देररात को सांड से टकराकर कार पलट गई। जिससे उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़ ने दोनों घायलों को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। राजस्थान के अलवर निवासी जीतू की सिकंदराराऊ ससुराल है। शुक्रवार को उनकी ससुराल में शादी थी। इस शादी में शामिल होने के लिए जीतू कार में सवार हो ड्राइवर के साथ सिकंदराराऊ जा रहे थे। इसी दौरान जयपुर-बरेली नेशनल हाइवे पर असरोई गांव के निकट कार के सामने अचानक से सांड आ गया। सांड से टकराकर कार अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे गड्डे में जाकर पलट गई। यह देख वहां से गुजर रहे कार सवार रुक गए और कार में फंसे जीतू व चालक को बाहर निकाला। यहां पर पहुंची हाइवे की एम्बुलेंस से दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी ...