रामपुर, फरवरी 3 -- क्षेत्र की ग्राम पंचायत महेशपुरा के गांव मक्खन फारम गांव निवासी स्वर्ण सिंह रिटायर्ड एडीओ पंचायत है। बीते शनिवार की देर शाम वह नगर में लगनी वाली साप्ताहिक बाजार से कुछ सामान लेकर अपनी बाइक द्वारा वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित नवीन मंडी के निकट अचानक उनकी बाइक के सामने एक सांड आ गया। सांड से टकराने पर एडीओ पंचायत गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को परिजन अपने साथ ले गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...