हाथरस, सितम्बर 6 -- - एक को डॉक्टर ने किया मृत घोषित तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सादाबाद के मथुरा रोड अरौठा के निकट बाइक सवार तीन लोग सांड से टकराकर घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां पर एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली सादाबाद-बिसावर क्षेत्र के गांव नगला छत्ती निवासी 28 वर्षीय ईसव अली उर्फ बलिया अपने भतीजे आमीन और ओरस के साथ सादाबाद गया था। देररात को तीनों बाइक पर सवार हो गांव लौट रहे थे। इसी दौरान गांव अरौठा के पास अचानक बाइक के सामने सांड आ गया और उससे बाइक टकरा गई। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां पर डॉक्टर ने बलिया को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव ...