बिजनौर, फरवरी 16 -- राजकीय आईटीआई बिजनौर के मशीनिस्ट अनुदेशक आशीष कुमार सक्सेना के निर्देशन तथा फोरमैन प्रहलाद सिंह की देखरेख में छात्र-छात्राओं द्वारा 12 वोल्ट की बैटरी द्वारा संचालित ड्रिलिंग मशीन तैयार की। इसको तैयार करने में छात्र गरुड़, ऋतिक, उज्जवल, शुभम एवं कुमारी आकांक्षा का विशेष योगदान रहा। इन छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह ड्रिल मशीन 2 अथवा 3 एम एम बेकलाइट शीट, प्लास्टिक शीट अथवा 1 एमएस सीट पर लगातार 5 घंटे तक छेद कर कर सकती है। ड्रिल मशीन का यह वर्किंग मॉडल बिजली के साथ-साथ बिजली न होने पर 12 वोल्ट की बैटरी द्वारा भी चलाया जा सकता है । इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक बिजनौर की प्रधानाचार्य निक्की चौहान, अनुदेशक जितेंद्र चौधरी, फोरमैन प्रहलाद सिंह, दीपक कुमार गुप्ता ,प्रधान सहायक राकेश शर्मा, करतार सिंह, अनुज यादव आदि मौजूद रहे। --...