अलीगढ़, दिसम्बर 12 -- पिसावा, संवाददाता। कस्बा में एक आवारा सांड द्वारा एक महिला को उठाकर पटक दिया, जिससे महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। सांड द्वारा पांच लोगों पर भी हमला किया गया। जिसमें अतर सिंह चोटिल हो गए व अन्य बाल बाल बचे हैं। शैलेंद्र कुमार की पत्नी अनु अपने घर के बाहर सड़क किनारे कोई कार्य कर रही थी, तभी अचानक सांड ने आकर उन्हें उठाकर पटक दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। परिजन उन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले गए जहां उपचार जारी है। सांड के उग्र होने की सूचना पर नगर पंचायत के सुपरवाइजर राहुल कुमार व त्रिलोक चंद के नेतृत्व में बंटी, रमेश, जीतू, मनवीर, सनी, आकाश, गोविंदा आदि द्वारा आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजने का अभियान शुरू कर दिया गया है। आलू के खेत में पानी भर 8 बीघा फसल की बर्बाद इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव भटोई निवासी मुरा...