संभल, सितम्बर 13 -- थाना क्षेत्र के गांव में घूम रहे सांड ने बुजुर्ग महिला पर हमला बोलकर घायल कर दिया है। मोहल्ले के लोगों ने बमुश्किल बुजुर्ग महिला को सांड से बचाकर उनका उपचार कराया है। थाना क्षेत्र के दबथरा श्याम गांव के रहने वाले सतीश, दिनेश, विकास आदि ने बताया कि काफी समय से गांव में छुट्टा सांड घूम रहा है,सांड गांव में कई बच्चे और बड़ों को अपना निशाना बनाकर घायल कर चुका है। इतना ही नहीं ग्रामीणों की पशुशाला में बंधे पशुओं को पूर्व में हमला कर घायल कर चुका है। शुक्रवार को बुजुर्ग महिला रानी देवी 65 वर्ष पत्नी सोमवीर सिंह अपने घर जा रही थी। तभी रास्ते में खड़े सांड ने महिला को जमीन पर गिराकर उस पर हमला कर दिया महिला की चीखने चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और लाठी डंडों से सांड़ को दौड़ाकर महिला को बचा कर उपचार को भर्ती कराया। ग...