सहारनपुर, मई 14 -- गंगोह थाना क्षेत्र के गांव पखनपुर में मंगलवार को सांड ने किसान को पटक दिया। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने जब किसान की चीख सुनी तो भागकर उसकी जान बचाई। इससे किसान के पैर को सांड ने कुचल दिया। गांव पखनपुर निवासी कंवरपाल किसान है। घेर में किसान के पशु बंधे हुए थे। उसने अपने घेर में बंधे पशुओं के पास से दो सांडों को घेर में आने से रोक दिया। सांड उस समय तो पीछे हट गए। मगर एक सांड़ ने कंवरपाल पर पीछे से हमला कर पटक दिया। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने भागकर जान बचाई। घायलावस्था में उसे सहारनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रधान ओमसिंह व अन्य ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने लावारिस गोवंश और सांडों को गौशाला भिजवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...