खगडि़या, जुलाई 7 -- खगड़िया। जिले के चौथम थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव में रविवार की दोपहर एक पशुपालक को सांढ़ ने पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी पशुपालक का की पहचान भरपुरा गांव के रहने वाले प्रमोद साह के रूप में की गई है। वहीं पर परिजनों ने बताया कि सांढ़ ने प्रमोद शाह को पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...