हाथरस, जून 30 -- - डॉक्टर ने किया मृत घोषित, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम हाथरस, संवाददाता। मुरसान क्षेत्र के गांव नगला अनी में रविवार को सांड़ ने एक अधेड़ को रौंदकर पोखर में फेंक दिया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अधेड़ को अचेत हालत में पोखर से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव नगला अनी निवासी 50 वर्षीय संतोष उर्फ सत्तो पुत्र हरीशचंद्र रविवार सुबह अपनी गाय को पोखर के पास बांध रहे थे। इसी दौरान वहां एक सांड़ आ गया। सत्तो ने जब सांड़ को भगाने का प्रयास किया तो उसने उन्हें रौंदते हुए पोखर में पटक दिया। पोखर में गिरने से संतोष दलदल में फंस गए। देखते ही देखते वह दलदल में समा गए। इस बात की जानकारी...