शाहजहांपुर, सितम्बर 23 -- तिलहर, संवाददाता। खाना खाकर घर के बाहर टहल रही महिला पर सांड ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। महिला को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। गुलामखेड़ा गांव की 48 वर्षीय राममूर्ति सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे खाना खाकर अपने घर के बाहर टहल रही थी। इसी दौरान अचानक आवारा सांड आ गया और उन पर हमला कर दिया। जब तक लोगों ने राम मूर्ति को बचाने का प्रयास किया तब तक सांड ने उन्हें पटक पटक कर लहूलुहान कर दिया। गांव के लोग उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में राममूर्ति की मौत हो गई। राममूर्ति की मौत पर उसके पुत्र विपिन और विमलेश का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि सांड के हमले से महिला की मौत के मामले में तहरीर मिली है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया...