हरदोई, नवम्बर 11 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में हरियावां थाना क्षेत्र के कई गांवों में सांड़ ने आतंक मचाकर लोगों में दहशत फैला दी। हरियावां थाना से महज दो सौ मीटर दूर कुरसेली तिराहा पर सांड़ ने पहले एक ग्रामीण को टक्कर मार मौत के घाट उतार दिया। जबकि अलग-अलग गांवों में कई लोगों को घायल कर दिया। करीबन छह से सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निकट हरियावां गांव के श्याम अवस्थी उर्फ मझिले शौच को गए थे। वापस आते समय सांड़ ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। इसके बाद सांड़ ने कुरसेली तिराहा पर आदेश श्रीवास्तव निवासी खेरिया, अशोक कुमार मिश्रा निवासी हरियावां, कृष्ण कुमार मिश्रा नि...