धनबाद, जुलाई 20 -- पंचेत। डुमरकुंडा काली मंदिर के समीप जीटी रोड पर शनिवार की शाम को सांड ने पंचेत बांदा बस्ती निवासी सुबल चंद्र गोराई (50) पर हमला कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि सुबल की बांदा बस्ती में दुकान है। वह बाइक से घर जा रहा था तभी रास्ते में सांड ने हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। चिरकुंडा पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...