बिजनौर, सितम्बर 12 -- धामपुर। फूल बाग कॉलोनी में आवारा सांड ने एक वृद्धा पर हमला कर दिया। वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सांड के हमले की सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। बृहस्पतिवार दोपहर गंगा देवी कपड़े सुखाकर जैसे ही घर के अंदर जाने लगीं तभी पीछे से आए सांड ने वृद्धा पर हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। उन्होंने किसी तरह सांड को भगाया। इसके बाद घायल गंगा देवी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं लोगों का आरोप है कि आए दिन आवारा पशु हमले कर रहे हैं। इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। सूचना पर बीडीओ त्रिलोकचंद ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को टीम के साथ भेजा। टीम ने सांड को पकड़कर मुस्तफापुर तैयब गौशाला में ...